हाथरस के जिलाधिकारी अतुल वत्स ने जानकारी दी है कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश अब 25 नवंबर को रहेगा। पहले यह अवकाश 24 नवंबर के लिए घोषित किया गया था, लेकिन शासन स्तर पर इसमें बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2025 के लिए घोषित अवकाशों की सूची में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को मूल रूप से 24 नवंबर 2025 (शक संवत आग्रहायण 03, 1947 और विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल 04, सोमवार) को कार्यकारी आदेशों के तहत रखा गया था। शासन स्तर पर गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि अवकाश की तिथि को संशोधित कर 25 नवंबर 2025 (शक संवत आग्रहायण 04, 1947 और मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी विक्रम संवत 2082, मंगलवार) किया जाए। यह घोषणा प्रमुख सचिव के माध्यम से 20 नवंबर 2025 को की गई है। ऐसे में अब अवकाश 25 नवंबर को रहेगा।
https://ift.tt/WxQjvJU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply