समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती जौनपुर में ‘धरती पुत्र दिवस’ के रूप में मनाई गई। यह समारोह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सदर चुंगी, अल्फस्टीनगंज स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया, जिन्होंने ‘नेताजी’ के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। अपने संघर्षों और समाजवादी विचारधारा के कारण वे एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी बने। मौर्य ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी सोच और उद्देश्यों को ज़मीन पर उतारा। उन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार भारत के रक्षा मंत्री के रूप में देश की सेवा की। महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर से प्रभावित होकर उन्होंने समाजवादी पार्टी का गठन किया था। आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसे ‘नेताजी’ के आशीर्वाद का परिणाम बताया गया। मुलायम सिंह यादव की जीवन गाथा संघर्ष, सरलता और जनसेवा की अनूठी मिसाल है, जो उन्हें ‘युग पुरुष’ बनाती है। उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर यादव टाइगर, जिला सचिव गुलाब यादव रीठी, रमेश साहनी, निजामुद्दीन अंसारी, कमाल आजमी, संजीव साहू, आनंद गुप्ता, कमालुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सोनकर, धीरज बिंद, चंद्रजीत राम, अरविंद यादव, ताज मोहम्मद, मुकुल यादव, दिनेश यादव फौजी, अनुज दुबे, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, मोहम्मद आलिम, विनोद यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/VSDFCcX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply