बदायूं में एक सड़क हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। यह घटना राजकीय मेडिकल कॉलेज से दवा लेकर घर लौटते समय हुई, जब एक कंटेनर ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे स्थित अहिल्याबाई होल्कर तिराहे के पास हुआ। सिविल लाइंस कोतवाली के गांव मझिया निवासी राजेंद्र अपनी 11 वर्षीय बेटी मीनाक्षी के साथ शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में दवा लेने गए थे। दवा लेने के बाद पिता-पुत्री साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। अहिल्याबाई होल्कर तिराहे के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मीनाक्षी गंभीर रूप से कुचल गई और राजेंद्र भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अस्पताल में मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राजेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मीनाक्षी कक्षा 5 में पढ़ती थी और अपने पिता के साथ लिवर से संबंधित दवा लेने गई थी। वह अपनी दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। इस घटना से परिवार में गहरा दुख है।
https://ift.tt/3OH0U6k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply