इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में निर्माणाधीन मुलायम सिंह यादव मेमोरियल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा, “सिद्धांत आपके, संकल्प हमारा! नेता जी की जयंती पर नए संकल्पों से भरा हार्दिक नमन!” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी मूल्यों को समर्पित उनका जीवन सभी के लिए एक अखंड प्रकाश स्तंभ है, जो हमेशा राह दिखाता रहा है और आगे भी दिखाता रहेगा। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। जारी किए गए वीडियो में मेमोरियल की निर्माणाधीन संरचना और विशेष डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इसमें भविष्य में विकसित होने वाले संग्रहालय के भी संकेत हैं। यह स्मारक मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक यात्रा, संघर्ष, किसान आंदोलन, रक्षा मंत्रालय में उनके कार्यकाल और समाजवादी विचारधारा का प्रतीक माना जा रहा है। जिला मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नेताजी को याद किया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमाओं और चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिनमें उनके संघर्षमय जीवन और किसान-गरीबों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक राजनीतिक चेहरा नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने हमेशा किसान, गरीब, मजदूर और युवाओं की आवाज को मजबूत किया।
https://ift.tt/0C6V4oL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply