कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृत युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय शुभम पुत्र नवनीत के रूप में हुई है, जो कासगंज कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी का निवासी था। यह हादसा बीती रात करीब साढ़े तीन बजे सोरों थाना क्षेत्र के बरेली मार्ग पर स्थित तुमरिया गांव के पास हुआ था। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन शुरुआत में युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। कई घंटों बाद मृतक की पहचान शुभम के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, शुभम उझानी से अपने घर लौट रहा था, तभी तुमरिया गांव के समीप वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/imIeBkl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply