देवरिया यातायात पुलिस ने शनिवार को जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। यातायात माह के तहत चलाए गए इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले 151 वाहनों का ई-चालान किया गया और 5 वाहनों को सीज किया गया। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में यह अभियान पूरे दिन चला। पुलिस टीम ने कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड, नगर बस स्टैंड, सिविल लाइन तिराहा और रामलीला मैदान सहित शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन चेकिंग की। अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, बिना सीटबेल्ट कार चालकों, गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी, नशे में वाहन चलाने, स्टंट करने, ओवरस्पीड और प्रतिबंधित स्थानों पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। विशेष रूप से ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर पुलिस की कड़ी निगाह रही। कई चालक बस स्टैंड और ओवरब्रिज के आसपास अवैध रूप से वाहन खड़ा कर सवारियां भरते पाए गए, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी सख्ती से चलाए जाएंगे। इसी क्रम में यातायात पुलिस टीम ने गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज, मझगांवा में छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्रों को हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता, तेज रफ्तार में वाहन चलाने के जोखिम, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग के खतरे, गलत दिशा में वाहन चलाने के परिणाम और सड़क पर पैदल चलने व साइकिल चलाने के सुरक्षित तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
https://ift.tt/wyV2Izq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply