उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में बरखंडी मंदिर के पास शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। बस और बाइक की भीषण टक्कर में सुमित नामक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी उमंग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, सुमित और उसका मित्र उमंग शनिवार को बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे। बरखंडी मंदिर मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया। सुमित की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुमित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में घायल उमंग की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसे निगरानी में रखा है और उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, उमंग की स्थिति अभी स्थिर नहीं है। मौरावां पुलिस मौके पर पहुंची और बस तथा बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/FVwdmP1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply