समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती शनिवार को इटावा में मनाई गई। इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सैफई स्थित मुलायम सिंह यादव की समाधि पर दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रही। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीण लगातार समाधि पर पहुंचकर उन्हें नमन करते रहे। निजी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी समाधि स्थल पर पहुंचे। देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी पहुंचने की संभावना है। नेताजी मुलायम सिंह यादव को कुश्ती खेल से विशेष लगाव था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सैफई के पास एक गांव में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सपा कार्यालय पर विचार गोष्ठी में मुलायम सिंह यादव के विचारों को दोहराया गया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने समाज में शोषितों, पिछड़ों, किसानों, गरीबों और वंचितों की आवाज बुलंद की। उनका सपना था कि हर नागरिक को शिक्षा, दवा और सम्मान मिले। समाजवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत तैयारी कर 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की गई। इस अवसर पर वीरभान सिंह भदोरिया वीरू, उदयभान सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, उत्तम सिंह प्रजापति, आशीष राजपूत, अनवर हुसैन, विक्की गुप्ता, उमेश राजपूत डुल्ले, सीमा यादव, नफीसुल हसन अंसारी, मयंक विधौलिया, रमेश यादव, किशन यादव, संतोष राठौर, राकेश यादव सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/toeLmaT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply