देवरिया शहर में छिनैती की दो घटनाओं के 60 घंटे बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 18 नवंबर की शाम भुजौली कॉलोनी और आरसीसी रोड पर दो अलग-अलग महिलाओं से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीने गए थे। दोनों वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं, लेकिन 4 दिन बाद भी किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी वंदना पांडे के साथ हुई। वह अपने बेटे के साथ ई-रिक्शा से मायके भुजौली कॉलोनी जा रही थीं। भुजौली मटेरियल दुकान के पास ई-रिक्शा से उतरकर किराया देने के बाद जैसे ही वह कुछ कदम आगे बढ़ीं, पीछे से आई बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता की सूचना के बावजूद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इस घटना के लगभग 60 घंटे बाद सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उसी शाम दूसरी घटना सीसी रोड पर हुई। रामनाथ देवरिया निवासी शिखा राय बाजार से घर लौट रही थीं। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले। इस घटना का फुटेज भी पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। शिखा राय के भसुर शिवानंद राय ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लगाई गई है। उन्होंने जल्द ही इन छिनैती की वारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया। हालांकि, घटनाओं के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बदमाशों का न तो कोई सुराग मिला है और न ही उनकी गिरफ्तारी हो सकी है।
https://ift.tt/H3mvbPF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply