महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में जेएनपीए-पनवेल मार्ग पर शनिवार को एक एसयूवी वाहन और एक कंटेनर ट्रक की टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक व्यस्त सड़क पर कथित रूप से तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे हितेंद्र संजय पाटिल (22) और श्रीनाथ चंद्रलेखर (22) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वे दोनों नवी मुंबई के रहने वाले थे।
अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इन धाराओं के साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है।
पनवेल पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि एसयूवी तेजी से और लापरवाही से चलाई जा रही थी। मामले में जांच जारी है।
https://ift.tt/Fzg19iO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply