उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में एक युवक का शव शनिवार को एक घर से मिला। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सिकंदरपुर कस्बे के सुमंत वर्मा (22) का शव शनिवार की सुबह कस्बे के एक घर में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुमंत को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सुमंत का शव लेकर अपने घर चले गए।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
इससे पहले घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की और मांग पूरी होने पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही।
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता सुदामा वर्मा की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि सुमंत ने शुक्रवार की रात्रि कस्बे में कुछ युवकों के साथ पार्टी किया था।
https://ift.tt/Bw5gbqE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply