बहराइच में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर ‘मुलायम सिंह अमर रहें’ के नारे लगाए और श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती समारोह के दौरान मेडिकल कॉलेज में बच्चों को फल वितरित किए गए। इसके साथ ही, गरीबों को कंबल बांटे गए और पार्टी कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक संघर्षों और योगदान पर प्रकाश डाला। इस गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफर उल्लाह खान बंटी, पूर्व विधायक रमेश गौतम, अनिल यादव, एस. निरंजन, महिला सभा की जिलाध्यक्ष मन्नूदेवी, मयंक मिश्र, वैभव श्रीवास्तव, सैय्यद सैफ, देवीदयाल यादव, सुंदरलाल बाजपेयी और नदीमलहक तन्नू सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राकेश सोनकर, सादिक हुसैन, अयोध्या सोनी, पेशकार राव, जम्मालूद्दीन खान, सत्यम वाजपेयी, डॉ. जितेंद्र मौर्य, ललित मिश्र, कन्हैया लाल लोधी, नुसरत फातमा, बच्चा राम पासवान, नंदेश्वर नंद यादव और शैलेश सिंह शैलू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सपा महासचिव सुनील निषाद ने किया।
https://ift.tt/SBdqJkp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply