बलरामपुर की आदर्श नगर पालिका परिषद में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ-स्तरीय कार्य योजना, जिम्मेदारियों के पुनर्वितरण और लक्ष्यपूर्ति की समयसीमा पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ज्योति राय ने बैठक में निर्देश दिए कि मतदाता सूची का परिष्करण एक सतत और संवेदनशील कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में घर-घर होने वाले सत्यापन में कोई चूक या देरी नहीं होनी चाहिए। एडीएम ने सभासदों से अपने क्षेत्र में तैनात टीमों को पूरा सहयोग देने की अपील की, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। उन्होंने नए नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया को तेज करने के भी निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता सूची हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने और नए आवेदन, स्थानांतरण तथा विलोपन संबंधी सभी मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाने पर जोर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। तकनीकी गड़बड़ियों को तत्काल सुधारा जाना चाहिए नायब तहसीलदार अभिनव चौहान ने बताया कि अभियान के दौरान सामने आने वाली तकनीकी गड़बड़ियों को तत्काल सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का पंजीकरण इस अभियान की पहली प्राथमिकता है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित करने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने सभी सभासदों और कर्मचारियों से युद्धस्तर पर काम करने की अपील की, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
https://ift.tt/58HlGrv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply