DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलिया में SIR में सुधार लापरवाही पर डीएम सख्त:25% से कम प्रगति वाले बीएलओ को चेतावनी, समय पर काम पूरा करने का आदेश

बलिया में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गंगा बहुद्देशीय सभागार में हुई इस बैठक में कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विधानसभा 361–बलिया नगर और 360–फेफना के बीएलओ से बूथवार गणना प्रपत्र वितरण और प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर और एआरओ को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से जाकर गणना प्रपत्र भरने का कार्य पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में उसे लिखित रूप में सुपरवाइजर को सूचित किया जाए, ताकि समय पर समाधान हो सके। इस दौरान, विधानसभा फेफना के बूथ नंबर 266 में विंदू वाला द्वारा 66 प्रतिशत कार्य पूरा करने पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की सूची प्रत्येक बीएलओ के पास उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने 25 प्रतिशत से कम प्रगति वाले बीएलओ को चेतावनी दी और उन्हें कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि बलिया जनपद की प्रगति दर बेहतर हो सके। उन्होंने एआरओ और सुपरवाइजरों को गणना प्रपत्रों के शीघ्र संग्रह की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम सदर तिमराज सिंह के साथ-साथ सभी एआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


https://ift.tt/uYa2Od0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *