हाथरस के सिकंद्राराऊ में शनिवार दोपहर एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे अछनेरा पैसेंजर ट्रेन सिकंद्राराऊ स्टेशन से गुजरी। ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव पटरियों के पास पड़ा देखा। फाटक पर तैनात रेलवे गार्ड ने भी ट्रेन गुजरने के बाद शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया। युवक की उम्र लगभग 45 से 50 साल बताई जा रही है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे बिजली न होने के कारण बंद थे, जिससे घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से गिरने या उसकी चपेट में आने का लग रहा है। कोतवाल शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और युवक की पहचान के साथ-साथ घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
https://ift.tt/tYogydv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply