बाराबंकी जनपद के कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत बारिनबाग के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर सात वर्षीय बच्चे अरहम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान टिकवामऊ निवासी अरहम (7 वर्ष) पुत्र बड़े हजरत के रूप में हुई है। इस हादसे में खेतासराय निवासी आमिर (15 वर्ष) पुत्र आजम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ अलियाबाद निवासी कैफ (13 वर्ष) भी मौजूद थे। ये सभी बच्चे मदरसा से गाड़ी संख्या यूपी 32 एम टी 3455 से बारिनबाग बाजार आए थे। घटना की सूचना मिलने पर टिकैतनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अरहम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायल आमिर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अरहम, आमिर और कैफ टिकवामऊ मदरसा में पढ़ते हैं और किसी काम से बारिनबाग बाजार आए थे, तभी यह हादसा हुआ।
https://ift.tt/QxAZ24c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply