भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष निरीक्षण अभियान पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया है। इसका मकसद सिर्फ अपात्र मतदाताओं को सूची से हटाना और पात्र लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा “नकारात्मक राजनीति” का सहारा लेता है। समाज में भ्रम और अविश्वास फैलाकर मुद्दों को तूल देना ही विपक्ष की पुरानी आदत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में भी ऐसा ही विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन “अंतिम परिणाम ने सारे संदेह खत्म कर दिए।” राम मंदिर मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
बाबरी मस्जिद और श्रीराम मंदिर को लेकर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही संभव हुआ है। ऐसे में इस मुद्दे पर अनावश्यक विवाद उठाकर विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहता है, जबकि समाज को इसके बजाय शांति और एकजुटता की जरूरत है। नेगेटिव एजेंडों के मंच न दें उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि समाज में टकराव पैदा करने वाले “नेगेटिव एजेंडों” को मंच न दिया जाए, क्योंकि ऐसे मुद्दे जातीय विभाजन और सामाजिक अशांति को बढ़ावा देते हैं। मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बयान किस संदर्भ में दिया गया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संघ हमेशा देश की सांस्कृतिक परंपराओं और आस्था के अनुरूप काम करता है। दिल्ली धमाके पर सख्त रुख
हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके को लेकर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां बेहद सक्षम हैं। जो भी दोषी सामने आएंगे, उनके खिलाफ विधि के अनुसार ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी, जो आने वाले समय में नजीर साबित होगी।
https://ift.tt/tMJESdU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply