शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। बलवा पुलिस चौकी के सामने ओवरटेक करने के प्रयास में एक कार ने डीसीएम को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी युवक कथित तौर पर शराब के नशे में थे। यह घटना बलवा चौकी के ठीक सामने हुई। दिल्ली की ओर से आ रहे केले से भरे एक डीसीएम को स्विफ्ट कार ने सामने से टक्कर मारी। दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। डीसीएम चालक गुलफान ने बताया कि वह महाराष्ट्र से केले लेकर शामली के रास्ते भगवानपुर जा रहा था। बलवा चौकी के सामने मोड़ पर दो गाड़ियां रुकी हुई थीं, तभी स्विफ्ट कार में सवार युवक तेज गति से आए और टक्कर मार दी। गुलफान के अनुसार, कार में तीन-चार युवक सवार थे और वे शराब के नशे में थे। ओवरटेक करने और तेज गति के कारण यह हादसा हुआ। घटना की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/qJYBXeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply