सीतामढ़ी शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या और सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। लगभग 3 घंटे चले इस अभियान में मुख्य मार्गों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। अभियान की शुरुआत नगर निगम कार्यालय से हुई और टीम वीर कुंवर सिंह चौक, अस्पताल रोड, महंत साह चौक, गुदरी बाजार, मेन रोड और जानकीस्थान मार्ग होते हुए गौशाला चौक तक पहुंची। इन क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण के कारण वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही थीं। टाउन प्लानर राहुल कुमार और सहायक स्वच्छता अधिकारी गौतम कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया। फुटपाथी और ठेला-फेरी लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप कार्रवाई शुरू होते ही फुटपाथी और ठेला-फेरी लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया, और कई लोग अपना सामान समेटकर भागते दिखे। अभियान के दौरान निगम कर्मियों और कुछ दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई। निगम कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम ने भारी मात्रा में अतिक्रमण का सामान जब्त किया, जिसे तीन ट्रैक्टरों में भरकर नगर निगम परिसर लाया गया। 9 अतिक्रमणकारियों पर कुल 15,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया इस दौरान 9 अतिक्रमणकारियों पर कुल 15,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया नगर आयुक्त गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर में बढ़ते जाम पर गंभीर चर्चा हुई थी। इसमें सर्वसम्मति से अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि ट्रैफिक संचालन सुचारू हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शुक्रवार से शुरू किया गया यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला है, और शहर के सभी मुख्य मार्गों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी।
https://ift.tt/lCw381H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply