भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। अपने आवास पर दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 2027 में तो नहीं, पर 2029 का चुनाव जरूर लडूंगा। इसके लिए दुनिया की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती। पूर्व सांसद ने साफ किया कि अब भी बीजेपी पर उनका भरोसा बरकरार है। किसी दूसरी पार्टी से नहीं, बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा- मेरे परिवार में 3 लोग बीजेपी से ही राजनेता हैं। मेरी आत्मा अभी भी बीजेपी में ही बसती है। अब पढ़िए बृजभूषण शरण सिंह से पूरी बातचीत… पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब 2027 के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 2027 के लिए तो फिलहाल मैंने कोई तैयारी नहीं की है। 27 में तो नहीं लड़ेंगे। पर 2029 के चुनाव के लिए पूरी तरह से मन बना लिया है। 29 में जरूर लड़ेंगे। दुनियां की कोई ताकत नहीं रोक सकती। ‘सत्य बोले देता हूं, तो लोगों को लगता है भाजपा से बागी हो गया’
भाजपा से आउट होने की चर्चाओं का खंडन करते हुए पूर्व सांसद ने कहा- देखिए सत्य बोलना मेरी आदत है, कई बार मैं सत्य बोल देता हूं तो लोगों को लगता है मैं बीजेपी से आउट हो गया। बीजेपी से बागी हो गया। पर ऐसा नहीं हैं।
मेरा एक बेटा बीजेपी से सांसद है, दूसरा विधायक। भतीजा ब्लॉक प्रमुख। पत्नी भाजपा से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। मेरा मन और आत्मा अभी भी बीजेपी में ही है। बीजेपी से ही चुनाव लडूंगा, किसी और पार्टी से नहीं। सत्य बोलना कोई अपराध नहीं, भाजपा का हूं, भाजपा का रहूंगा
इस दौरान बृजभूषण ने कहा- सत्य बोलना मेरा स्वभाव है, पर इसका मतलब ये नहीं कि मैंने बीजेपी से किनारा कर लिया। मेरी पूरी टीम और विचाराधारा भाजपा की ही है। मैं भाजपा का हूं और भाजपा का ही रहूंगा। उन्होंने एक कविता सुना कर अपनी भावनाएं बयान कीं… ”किसी सोते को गफलत से जगा देना बगावत है…
किसी कमजोर के हक को दिला देना बगावत है,
अगर सच्चाइयों का गीत गाना बगावत है…
तो हम भी एक बागी हैं, मेरा मजहब बगावत है।” 6 बार के विधायक हैं बृजभूषण शरण सिंह, 2024 में कट गया था टिकट बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह 6 बार विधायक रह चुके हैं। वे कैसरगंज सीट से 3 बार के लगातार विधायक रहे थे। इससे पहले दो बार गोंडा और एक बार बलरामपुर से विधायक रह चुके हैं। यौन शोषण के आरोपों के चलते 2024 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके कारण वे 2024 का चुनाव नहीं लड़ सके थे। ————————– ये खबर भी पढ़िए… चंद्रशेखर को गर्लफ्रेंड की धमकी- इंडिया आ रही…खत्म कर दूंगी:जिस मां-बाप ने प्यार दिया, उन्हें ही धमका रहे; अब ताकत दिखाऊंगी यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर और उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड डॉक्टर रोहिणी घावरी के बीच विवाद थम नहीं रहा है। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनके मां-बाप को जेल भिजवाने की धमकी दी। रोहिणी ने चंद्रशेखर को धोखेबाज, एहसान फरामोश आदमी बताया। उन्होंने कहा, ‘अब आपकी जानी दुश्मन बन गई हूं। आपको पूरी तरह से खत्म करूंगी। जब बात मां-बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते हैं। आ रही हूं इंडिया वापस… अपनी ताकत दिखाऊंगी।’ रोहिणी अभी स्विट्जरलैंड में रहती हैं। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/oeVnOzr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply