कैमूर में भभुआ नगर के वार्ड नंबर 15 निवासी मोहित मल्लाह (55) की सुवरा नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। उनका शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मोहित मल्लाह गुरुवार दोपहर को मछली पकड़ने के लिए घर से सुवरा नदी गए थे। देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो उनके परिवारजनों ने उनकी तलाश शुरू की। लोगों ने नदी किनारे झाड़ियों में एक शव फंसा देखा मोहित की पत्नी शनिचरी देवी ने बताया कि रात भर परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें ढूंढा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे झाड़ियों में एक शव फंसा देखा, जिसकी पहचान मोहित मल्लाह के रूप में हुई। घटना की सूचना तत्काल भभुआ थाना को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया। कुछ लोग अनहोनी की आशंका भी जता रहे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह मामला नदी में डूबने का प्रतीत होता है, लेकिन कुछ लोग इसमें किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं। आर्थिक संकट का सामना कर रहा परिवार मोहित मल्लाह मछली पकड़कर और उसे बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी आकस्मिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। परिवार ने सरकारी मदद की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मल्लाह परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/ZDw7WBs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply