DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा में XUV गाड़ी में धमाका:बोनट से धुआं उठता देख बाइक सवार ने बताया; हथिनीकुंड बैराज पर जाम, आर्मी बस फंसी

हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज पर शनिवार सुबह महिंद्रा 300 XUV गाड़ी में आग लगने के बाद जोर का धमाका हुआ। डीजल टैंक तक आग पहुंचने से धमाका हुआ। चलती गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देख बाइक सवार ने गाड़ी चालक को अलर्ट कर दिया था। जिससे गाड़ी चालक तयैब और उनकी भाभी नसीमा समय रहते गाड़ी से उतर गए और जान बच गई। घटना सुबह करीब 9ः30 बजे की है। यूपी के गांव पठलोकर का तयैब अपनी भाभी नसीमा के साथ हरियाणा के गांव मालीमाजरा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब यमुना नदी पर बने हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने गाड़ी रुकवाई। गाड़ी के बोनट से धुआं निकल रहा था। तयैब व उनकी भाभी गाड़ी से उतरे। बाइक सवार युवक ने बोनट व बंपर खोला। तभी अचानक आग का गुब्बार निकला। आसपास के लोग दूर हट गए। तभी अचानक जोर का धमाका हुआ। गाड़ी प्रतापनगर के अनीश के नाम
जिस महिंद्रा XUV 300 (HR71L-6002) गाड़ी में आग लगी, वह यमुनानगर के प्रतापनगर निवासी अनीश के नाम है। जबकि गाड़ी का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश निवासी उसके मामा का बेटा तयैब करता है। गाड़ी हरियाणा के ही व्यासपुर में पंजीकृत है। 2024 मॉडल है। शादी समारोह के लिए निकले थे
तयैब ने बताया कि भाभी नसीमा के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। गांव से करीब 20 किलोमीटर तक गाड़ी ठीक चली। जब हथिनीकुंड बैराज से हरियाणा की सीमा में प्रवेश हुए, तभी एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी रुकवाई। युवक बोला- गाड़ी से धुआं निकल रहा है
जब गाड़ी रोकी तो युवक ने बताया कि बोनट से धुआं निकल रहा है। इस पर देवर-भाभी गाड़ी से नीचे उतर गए। उस बाइक सवार युवक की मदद से गाड़ी का बोनट व बंपर खोला। तभी आग का गुब्बार उठा। सभी पीछे हट गए। कुछ देर में ही जोर का धमाका हुआ। बैराज पर धमाके से 2 राज्यों की पुलिस अलर्ट हुई
हथिनीकुंड बैराज पर बना पुल हरियाणा और यूपी को जोड़ता है। इस वजह से बैराज पर धमाके की आवाज से दो राज्यों की पुलिस अलर्ट हो गई। यूपी पुलिस पहले मौके पर पहुंची। हरियाणा पुलिस बाद में आई। हथिनीकुंड बैराज पर पहले पुलिस नाका था, जो काफी समय से बंद है। हरियाणा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ढाई घंटे लेट पहुंची
जैसे ही कार में आग लगी, यूपी व हरियाणा की दमकल गाड़ियों को सूचना दी गई। यूपी के मिर्जापुर से पहले दमकल की गाड़ी पहुंची। जबकि हरियाणा से दमकल विभाग की गाड़ी करीब ढाई घंटे लेट यानी करीब 12 बजे पहुंची। मिर्जापुर से बैराज की दूरी करीब 20 किलोमीटर है, जबकि छछरौली से बैराज करीब 25 किलोमीटर दूर पड़ता है। डायल 112 की टीम भी करीब 11ः45 बजे मौके पर पहुंची। आर्मी की गाड़ियां व एंबुलेंस जाम में फंसी
मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ तो बैराज के पुल पर जाम लग गया। शादियों का सीजन होने की वजह से यहां काफी आवाजाही रहती है। हिमाचल, यूपी, हरियाणा व पंजाब के वाहन यहां से गुजरते हैं। इस दौरान आर्मी की गाड़ियां भी मूवमेंट कर रही थीं, जो जाम में फंस गईं। पुलिस ने पहले आर्मी की गाड़ियों को निकलवाया। उसके बाद एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। करीब 12 बजे यातायात सामान्य हो सका। ————- ये खबर भी पढ़ें… रोहतक में चलती कार में आग,VIDEO, ड्राइवर और उसके दोस्त ने किसी तरह कूदकर बचाई जान हरियाणा के रोहतक जिले में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठते देख ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाए और बाहर निकल आया। उसका साथी भी कार से बाहर आ गया। जैसे ही दोनों कार सवार बाहर निकले, वैसे ही आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी उसकी चपेट में आ गई। कार सवारों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/WuvBf8y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *