सहरसा के सदर अस्पताल परिसर से एक ई-रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है। सराही निवासी परमानंद पासवान अपने बच्चों का इलाज कराने शुक्रवार शाम अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका ई-रिक्शा गायब हो गया। उन्होंने चोरी में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता का आरोप लगाया है। परमानंद पासवान ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर सुरक्षा गार्ड ने उन्हें एक निर्धारित स्थान पर ई-रिक्शा खड़ा करने को कहा था। बच्चों का इलाज कराने के बाद जब वह वापस लौटे, तो उन्हें अपना ई-रिक्शा नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी जब रिक्शा का कोई सुराग नहीं मिला। सुरक्षा गार्ड पर चोरी का लगाया आरोप इसके बाद परमानंद ने सुरक्षा गार्ड पर ई-रिक्शा चोरी करवाने में शामिल होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी जमा हो गए और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। घटना के बाद सदर अस्पताल के प्रबंधक के आदेश पर अस्पताल के दक्षिणी दो गेट बंद कर दिए गए। जब अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कहा गया, तो उन्होंने एफआईआर दर्ज होने से पहले फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया। आवेदन के आधार पर होगी जांच इसी बीच, अस्पताल के दक्षिणी गेट के पास से एक कटर भी बरामद हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
https://ift.tt/DoUMifa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply