पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने ट्रैफिक पुलिस और अन्य पुलिस बल के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में प्रमुख चौक-चौराहों की स्थिति, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, हेलमेट जांच और सड़क किनारे अतिक्रमण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने सभी तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगातार मुस्तैद रहें और किसी भी कीमत पर जाम न लगने दें। उन्होंने कहा कि गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालक जाम और दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते हैं। ऐसे चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और आवश्यकता पड़ने पर वाहन जब्त कर चालान काटा जाए। ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, तिपहिया वाहनों में ओवरलोडिंग और ओवरब्रिज पर गाड़ी खड़ा करने पर सख्ती से रोक लगाई जाए। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देने के भी निर्देश ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होगा, जिससे भारी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ेगी। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सख्ती से संभालने की आवश्यकता होगी। उन्होंने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देने और गश्ती टीमों को रूट पेट्रोलिंग के दौरान जाम की स्थिति दिखने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि नरकटियागंज में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को जल्द राहत मिल सकेगी।
https://ift.tt/rYnA9SU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply