DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IITBHU में दो एआई एप हुआ लॉन्च:लॉजिस्टिक्स और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन को मिलेगी नई गति,इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर हुई बैठक

आईआईटी बीएचयू में आयोजित मार्गशक्ति कॉन्क्लेव 2025 देश के परिवहन और लॉजिस्टिक क्षेत्र में डिजिटल नवाचार का बड़ा मंच साबित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के नए भवन में दो अत्याधुनिक एआई आधारित एप—आईआईटी फ्रेट और आईआईटी पीसीयू का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इन एप्स के माध्यम से माल परिवहन की दक्षता बढ़ाने और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आईआईटी फ्रेट एप : लॉजिस्टिक्स में एआई की नई क्रांति आईआईटी फ्रेट एप को विशेष रूप से माल परिवहन पूर्वानुमान और डेटा-आधारित एनालिटिक्स के लिए विकसित किया गया है। एप के जरिए परिवहन ऑपरेटर, लॉजिस्टिक कंपनियां और नीतिनिर्माता बेहतर योजना बना सकेंगे। एआई आधारित विश्लेषण माल ढुलाई के रुझानों, मांग, समय और लागत का सटीक अनुमान प्रदान करेगा, जिससे लॉजिस्टिक नेटवर्क अधिक प्रभावी, तेज और किफायती बन सकेगा। उम्मीद है कि जल्द ही यह सुविधा आम लोगों तक भी उपलब्ध होगी। आईआईटी पीसीयू एप : राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण दूसरा एप आईआईटी पीसीयू राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए वैज्ञानिक और डेटा-आधारित समाधान उपलब्ध कराएगा। एप के माध्यम से राजमार्गों की योजना, रखरखाव और संचालन में पारदर्शिता तथा दक्षता बढ़ने की संभावना है। इन दोनों एप्स के साथ ही कॉन्क्लेव में एनएचएआई परफॉर्मेंस-बेस्ड मिक्स्ड डिजाइन रिपोर्ट का भी लोकार्पण किया गया, जो वैश्विक इंजीनियरिंग मानकों के अनुरूप सड़क डिजाइन और स्थायित्व से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगी। यूपी की ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में परिवहन का योगदान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति की दिशा में परिवहन और लॉजिस्टिक्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क एवं राजमार्ग, सार्वजनिक परिवहन और लॉजिस्टिक सेक्टर ही भारत की अगली आर्थिक प्रगति के मुख्य आधार हैं। यही तीन क्षेत्र उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी से इंडस्ट्रियल विकास में तेजी आती है, निवेश बढ़ता है, नई नौकरियां पैदा होती हैं और क्षेत्रीय संतुलित विकास सुनिश्चित होता है। अवस्थी ने यह भी जोर दिया कि आईआईटी बीएचयू जैसी शैक्षणिक संस्थाएं नवाचार को बढ़ावा देकर और कुशल जनशक्ति तैयार करके राष्ट्र के आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।


https://ift.tt/eOLZkuj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *