DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या के पांच विधानसभा में 19 लाख से अधिक वोटर्स:मतदाता सूची की जांच में पता चला, बीएलओ को दस्तावेज जमा करने के निर्देश

जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य जारी है। इन क्षेत्रों में कुल 19,07,290 मतदाता दर्ज हैं। मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें 4 दिसंबर तक अपने क्षेत्र के बीएलओ को जमा करना अनिवार्य है। इन प्रपत्रों में केवल मांगी गई जानकारी भरनी है और इसके साथ किसी भी दस्तावेज को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित किए गए थे, और अब भरे हुए प्रपत्रों को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी मतदाताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि जानकारी 4 दिसंबर तक बीएलओ को उपलब्ध करा दी जाए। गणना प्रपत्र में मतदाताओं को अपना नाम, पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और इपिक नंबर जैसी जानकारी अंकित करनी होगी। यह सभी विवरण सही और स्पष्ट रूप से भरे जाने चाहिए। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए 1125 मतदान केंद्रों के 2034 मतदेय स्थलों पर 2034 बीएलओ और 205 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। ये नियुक्त कर्मचारी अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने में लगे हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी उदयराज पांडेय ने प्रपत्र भरने संबंधी विस्तृत निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार, गणना प्रपत्र में कॉलम नंबर एक सभी मतदाताओं को भरना है। यदि किसी मतदाता का नाम वर्ष 2025 की वर्तमान मतदाता सूची और वर्ष 2003 की पिछली एसआईआर सूची दोनों में है, तो उन्हें कॉलम नंबर एक और दो भरना होगा। ऐसी स्थिति में कॉलम नंबर तीन भरने की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार, यदि मतदाता का नाम वर्तमान मतदाता सूची में है, लेकिन पिछली एसआईआर सूची में नहीं है, तो कॉलम नंबर दो नहीं भरना है। कॉलम नंबर तीन में यदि एसआईआर 2003 की सूची में मतदाता के माता या पिता का नाम उपलब्ध हो तो उसे भरा जाना चाहिए। यदि मतदाता बहू है, तो कॉलम नंबर तीन में केवल उनके माता या पिता का पिछली एसआईआर सूची का विवरण भरा जाएगा। यदि कोई विवरण उपलब्ध न हो, तो उस कॉलम को खाली छोड़ा जा सकता है।


https://ift.tt/u0JH1R8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *