आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है। इसी क्रम में जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में 14 दिन पूर्व प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में 25000 के इनामियां को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, 3 कारतूस व अवैध मांस बिक्री से अर्जित 3,200 रुपये बरामद किये गये। इस मामले में 2 पशु तस्कर अपराधी को पुलिस तीन पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि आरोपियों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। 8 नवंबर को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीते 8 नवंबर की रात्रि में ग्राम गोरथानी में दो प्रतिबंधित पशु को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बरदौर का ताला तोड़कर इन पशुओं को काट दिया गया तथा छोड़कर अन्य अवशेष को कार में उठा ले गये थे। वादी के तहरीर पर मुकदमा सं. 0362/25, धारा 331(4), 305(a), 317(2) BNS, 3/5/8 गोवध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के क्रम में अभी तीन दिन पूर्व 18 नवंबर को इस मुकदमें से संबंधित 2 अभियुक्तों में इरफान तथा शहजादे आलम उर्फ चांद को घटना में प्रयुक्त 2 चापड़ व 10,500 रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में अन्य और वांछित गौ-तस्करों पर कार्रवाई के क्रम में अतरौलिया थाने की पुलिस द्वारा सुखीपुर अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन की ओर से कटका अम्बेडकरनगर की तरफ से संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक अन्य अभियुक्त आरिफ अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान घायल इनामिया अभियुक्त करीम निवासी रफीउल्लाहपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर को इलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया है। उसके कब्जे से तमंचा, 3 कारतूस व अवैध मांस बिक्री से अर्जित 3,200 रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त करीम ने स्वीकार किया कि वह अपने अन्य पांच साथी आरिफ, इरफान, एकलाख अहमद, शमीम तथा शहजादे आलम के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं की चोरी एवं वध की घटनाओं को अंजाम देता है। बरामद असलहा से वह लोगों को डराने एवं अपनी सुरक्षा हेतु प्रयोग करता था।
https://ift.tt/sStAKHa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply