DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अम्बेडकरनगर में कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी:10 हजार से ऊपर की कीमत वाले कृषि यंत्रों को लेकर मिलेगा अनुदान

अम्बेडकरनगर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। यह लॉटरी 21 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में शुरू हुई। जिलाधिकारी के निर्देश और उपजिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर, नीरज गौतम की उपस्थिति में 10,000 रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन किया गया। इनमें रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर टिलर और कस्टम हायरिंग सेंटर जैसे यंत्र शामिल थे। उप कृषि निदेशक अम्बेडकरनगर, डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने ई-लॉटरी की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले किसानों को विस्तृत जानकारी दी और विकास खंडवार लॉटरी कराई। जनपद के सभी विकास खंडों से कुल 213 किसानों ने विभिन्न प्रकार के 14 कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी। इनमें रोटावेटर के 2 लक्ष्य के मुकाबले 5, हैरो के 1 लक्ष्य के मुकाबले 2, कल्टीवेटर के 1 लक्ष्य के मुकाबले 2, पावर टिलर के 1 लक्ष्य के मुकाबले 3 और कस्टम हायरिंग सेंटर के 8 लक्ष्य के मुकाबले 197 लोगों ने यंत्र बुक किए थे। जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा लक्ष्यानुसार किसानों का चयन किया गया। चयनित किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर चयन का संदेश प्राप्त हुआ। डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने यह भी बताया कि जिन किसानों का चयन नहीं हो पाया है, उनकी बुकिंग के समय जमा की गई टोकन धनराशि नियमानुसार कृषि निदेशालय स्तर से उनके पंजीकरण में दिए गए खाते में वापस कर दी जाएगी। ई-लॉटरी के दौरान उपस्थित किसानों ने इस पारदर्शी चयन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। इस ई-लॉटरी के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। इनमें कृषि विज्ञान केंद्र पॉती के वैज्ञानिक डॉ. शिवम, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से राकेश वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय से अफसर हुसैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भाष्कर, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और नामित प्रगतिशील कृषक चंद्र प्रकाश वर्मा शामिल थे।


https://ift.tt/nd19mLD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *