“मैं मराठी हूं…यह मेरा महाराष्ट्र है, यहां तुम बिहार वालों की नहीं, मेरी चलेगी।” इसके बाद युवक को 3-4 लोग बुरी तरह पीटते हैं। महिला भी एक-दो थप्पड़ लगाती है। थोड़ी देर में एक शख्स आता है, वो कह रहा है, माफ कर दीजिए, अब ऐसा नहीं होगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी शेयर हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग कुर्सी पर बैठाकर एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे हैं। 1 मिनट 26 सेकेंड के वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बॉस बिहार का रहनेवाला है, इसलिए उसकी पिटाई की जा रही है। वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। लेट आने पर बॉस ने टोका था सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को पीटा जा रहा है, उसकी गलती सिर्फ इतनी था कि वो बिहार से आया बॉस है। और उसने लेट आने पर एक मराठी महिला को टोका था। ऑफिस लेट आने पर बॉस और महिला कर्मचारी के बीच बहस हुई, जिसके बाद मराठी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और बॉस को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। ये महाराष्ट्र, यहां बिहार वालों को नहीं चलेगी
वीडियो को लेकर दावा है कि, बॉस ने एक महिला कर्मचारी से पूछा, “तुम ऑफिस समय पर क्यों नहीं आती?” इस पर कथित रूप से महिला ने जवाब दिया, “मैं मराठी हूं, और ये महाराष्ट्र है, यहां बिहार वालों की नहीं, मेरी चलेगी।” आरोप यह भी लगाया गया है कि इसके बाद राज ठाकरे के महाराष्ट्र निर्माण सेना (MNS) से जुड़े कुछ लोग महिला के समर्थन में आए और उन्होंने ऑफिस में घुसकर बॉस की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि ये बात अभी सिर्फ सोशल मीडिया पर कही जा रही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यह वीडियो कहां का है? लोग कौन है? मारने वाले कौन हैं? क्या हकीकत में भाषा या प्रांत के आधार पर हमला हुआ? इन सवालों के जवाब अभी स्पष्ट नहीं हैं। यूजर्स बोले- भाषा के नाम पर मारना क्या सभ्यता है शख्स की पिटाई पर सोशल मीडिया में कई लोगों का गुस्सा फूटा है। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि भाषा और राज्यों के नाम पर हिंसा किस दिशा में समाज को ले जा रहा है? एक यूजर ने लिखा, “दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर मारना क्या सभ्यता है?” दूसरे ने कमेंट की, “अगर नॉर्थ इंडियंस के साथ ऐसा व्यवहार बढ़ता गया, तो देश एकता की बात कैसे करेगा?” एक यूजर ने पीएम, गृहमंत्री और महाराष्ट्र के सीएम को टैग कर पूछा- ये क्या मजाक है। कब तक इस देश में जंगल राज चलता रहेगा I इस राज ठाकरे गुंडों को क्यों नहीं जेल में डालते I
https://ift.tt/w86Bd7r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply