एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर दूल्हापुर के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से मैनपुरी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोग उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। जलते प्लास्टिक जैसी गंध से सतर्क हुआ चालक कार चालक ने बताया कि सफर के दौरान अचानक जलते हुए प्लास्टिक जैसी तीख़ी गंध आने लगी। उसे वाहन की वायरिंग में खराबी का संदेह हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत कार को सड़क किनारे रोक दिया। जांच करने पर चालक ने देखा कि कार की वायरिंग धधक रही थी। आग बुझाने के प्रयास नाकाम स्थिति गंभीर होती देख दोनों कार सवारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते आग तेजी से कार के अन्य हिस्सों तक फैल गई। 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना हालात बिगड़ते देख तुरंत डायल–112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुकी थी। कुछ ही मिनटों में वाहन जलकर राख के ढेर में बदल गया। सारा सामान नष्ट, जान बची आग की चपेट में आने से कार में रखे कपड़े, बैग और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि दोनों लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई । फायर टीम ने आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
https://ift.tt/GcromJU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply