महाराजगंज में शनिवार सुबह फरेंदा रोड पर एक स्कूली मैजिक वैन और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मैजिक वैन में सवार 12 स्कूली बच्चे और कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए, किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, टक्कर इतनी तेज थी कि कार को काफी नुकसान पहुंचा। यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे स्टेट बैंक के सामने हुई। पडरी रोड स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की मैजिक वैन 12 बच्चों को लेकर फरेंदा रोड पर अन्य स्कूली बच्चों को बैठाने जा रही थी। इसी दौरान दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता अपनी कार को मोड़कर वापस घर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल मैजिक वैन तेज रफ्तार में थी और उसने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार का दाहिना दरवाजा और शीशा टूटकर बिखर गया, साथ ही साइड एयरबैग भी खुल गए। सौभाग्य से, इस दुर्घटना में न तो स्कूली बच्चों को और न ही कार चालक को कोई गंभीर चोट आई। अधिवक्ता की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद घटनास्थल पर दर्जन भर से अधिक अधिवक्ता पहुंच गए। वहीं, स्कूल मैजिक वैन के चालक का कहना है कि उसकी गाड़ी की रफ्तार कम थी, जबकि अधिवक्ता की कार मोड़ते समय तेज रफ्तार में थी।
https://ift.tt/CdJv8jc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply