पीएसआईटी में आयोजित टेकएक्सपो में छात्र छात्राओं ने भविष्य की तकनीक दिखाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र रमनेश कुमार साहू ने रितेश सिंह व रजनी तिवारी के साथ मिलकर एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो कि एक्सीडेंट होते ही गाड़ी की लोकेशन व अन्य स्थितियों को परिजनों, पुलिस व अस्पताल आदि को बताती है। यह डिवाइस आकर्षण का केंद्र रही। टक्कर के बाद तुरंत होता एक्टिव एक्सीसेंस एक आईओटी आधारित ऑटोमेटिक एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम है जो गाड़ी में तेज टक्कर होते ही हाई-इंटेंसिटी वाइब्रेशन सेंसर या एयरबैग कंट्रोल यूनिट के ट्रिगर से तुरंत एक्टिव हो जाता है। इसके बाद यह जीपीएस मॉड्यूल से आपकी सही लोकेशन निकालता है, साथ ही आग लगने या धुआं होने जैसी दूसरी खतरनाक स्थितियों को भी सेंसर से चेक करता है। सेकेंडों में तैयार करता डेटा पैक सिर्फ कुछ सेकंड में यह सिस्टम आपकी लोकेशन, टाइम, व्हीकल आईडी और खतरे की स्थिति को जोड़कर एक पूरा डेटा पैकेट तैयार करता है और इसे पुलिस, हॉस्पिटल, फायर ब्रिगेड और आपके परिवार वालों तक सीधे भेज देता है। साथ ही डिवाइस में लगा तेज बजर और फ्लैशिंग लाइट्स आसपास मौजूद लोगों को भी सावधान कर देती हैं। हवा में ही रुक जाएगी दुश्मन की मिसाइल छात्र मो रयान यूनुस के साथ कर्णिका शर्मा, हर्ष बाजपेई, हनी द्विवेदी, मिथिलेश साहनी और नवीन शर्मा के जेरीथ्रोन वेक्टर एक्स ड्रोन ने भी काफी सराहना बटोरी। यह अपने एआई आधारित सिस्टम से दुश्मन की तरफ से आने वाले खतरे जैसे मिसाइल या दुश्मन ड्रोन को पहचान सकता है। जैसे ही खतरे का पता चलता है, यह अपने अंदर फिट छोटा इंटरसेप्टर ड्रोन खुद-ब-खुद रिलीज कर देता है जो हवा में ही उस मिसाइल को रोक देता है। आईडियाज भी देखने को मिले यहां पर आधुनिक तकनीक से जुड़े प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ स्टार्टअप के नए-नए आइडियाज़ भी देखने को मिले, टेकएक्सपो का उद्घाटन पीएसआईटी के ग्रुप डायरेक्टर प्रो. डॉ. मनमोहन शुक्ला और आईआईटी कानपुर से प्रो. डॉ. कांतेश बलानी के द्वारा किया गया। यह भी रहे आकर्षण का केंद्र इसके अलावा रियल–टाइम ड्रेनेज मॉनिटरिंग सिस्टम, वाक्स लेंस, दर्शन 360 भी आकर्षण का केंद्र रहे। यहां रक्षा तकनीक, साइबर सिक्योरिटी, एग्रीटेक, डीप टेक, एआई और एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों नवाचार देखने को मिले। पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह जी ने कहा कि छात्रों की नवाचार के प्रति गहरी रुचि देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है।
https://ift.tt/o1HO4AX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply