गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल के दोनों ओर रोड वायडक्ट फ्लाई-ओवर का निर्माण पूरा हो गया है। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सवा किलोमीटर लंबा फ्लाई-ओवर का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें अब केवल फिनिशिंग का काम शेष है। वाहनों की आवाजाही के लिए एप्रोच रोड का निर्माण अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। यह डबल लेन फ्लाई-ओवर लगभग सवा किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। यह 29 पिलरों, उतने ही एक्सपेंशन जॉइंट्स और 348 बेयरिंग पर आधारित है। इसकी भार क्षमता लगभग 100 टन है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी। इस पूरे कार्य की देखरेख रेलवे की कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार ने की। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेल कम रोड ब्रिज के टॉप अप फ्लोर की लंबाई 1050 मीटर है, जबकि इसके दोनों ओर फ्लाई-ओवर की लंबाई लगभग 1025 मीटर है। बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, तारीघाट-मऊ रेल विस्तार परियोजना के तहत गंगा नदी पर 420 करोड़ रुपये की लागत से डबल डेकर रेल सह सड़क पुल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था। यह पुल 2023 में बनकर तैयार हुआ और मार्च 2024 में इस पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया। हालांकि, वाहनों की आवाजाही के लिए एप्रोच रोड का निर्माण अभी लंबित है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के मुख्य परियोजना प्रबंधक (CPM) आशुतोष शुक्ला ने बताया कि रोड वायडक्ट के फ्लाई-ओवर का निर्माण पूरा हो चुका है और अब अंतिम चरण का कार्य जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि एप्रोच रोड का निर्माण अब एनएचएआई द्वारा किया जाएगा।
https://ift.tt/7eMC9I3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply