दुबई एयर शो में क्रैश हुए एयरफोर्स के लड़ाकू विमान तेजस हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले विंग कमांडर नमन स्याल (34) शहीद हो गए। दुबई में औपचारिकताएं पूरी करके नमन के पार्थिव देह के सोमवार तक कांगड़ा पहुंचने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नगरोटा बगवां में किया जाएगा। वायु सेना ने बयान जारी कर बताया कि दुबई के अल मकतूम एयरपोर्ट पर तेजस एमके-1 ने प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भरी थी। तभी विमान बेकाबू हो गया और नीचे गिर गया। जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और काले धुएं के गुबार हवा में फैल गए। हादसे में नमन शहीद हो गए। क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी। वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था। दुबई एयरशो में विमान क्रैश के PHOTOS… शो के अंतिम दिन बलिदानी
नमन भारतीय वायुसेना में बीते 16 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी पोस्टिंग कोयंबटूर में थी। वह, 6 दिन से दुबई में एयर शो में हिस्सा ले रहे थे। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर शो का अंतिम दिन था। उस दिन ही तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नमन एक बेटी के पिता
विंग कमांडर नमन स्याल कांगड़ा जिले की पटियालकर पंचायत के रहने वाले थे। उनके पिता जगन्नाथ भारतीय सेना में अधिकारी थे। बाद में उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में एक स्कूल प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया, जहां से वे रिटायर हुए। नमन के परिवार में उनकी पत्नी अफसान, एक बेटी और उनके माता-पिता हैं। दुर्घटना के समय उनके माता-पिता हैदराबाद घूमने गए थे। उनकी पत्नी अफसान एयरफोर्स में पायलट हैं। सुजानपुर सैनिक स्कूल से पढ़ाई की
नमन ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है। वह 2005 बैच के पासआउट थे। इसके बाद, उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के साथ ही एयरफोर्स में जाने की तैयारी की। सीएम ने संवेदनाएं प्रकट की
नमन स्याल की शहादत पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी संवेदनाएं प्रकट की हैं। X पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री ने लिखा- देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन करते हैं। दुबई एयरशो में हुआ हादसा
दुबई एयरशो में शुक्रवार दोपहर भारतीय समय के अनुसार 3.40 बजे भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट हवा में कलाबाजियां कर रहा था, तभी तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हजारों दर्शकों के सामने तेजस जमीन से जा टकराया। क्रैश के बाद पहले आग का गोला और फिर धुएं का बड़ा गुबार दिखा। एक्सपर्ट बोले- नमन निगेटिव G-फोर्स टर्न से उबर नहीं पाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस के पायलट नमन निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा। वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस विमान सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फॉल में चला गया। ————— ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में लगी गोली हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के सेना में लांस दफेदार बलदेव चंद देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बिलासपुर के झंडुता के बलदेव चंद को गोली चली। लांस दफेदार बलदेव चंद अपने पीछे 7 साल के बेटे, पत्नी, माता और पिता को छोड़ गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/nytZQ9v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply