जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के टड़वा गांव से 18 माह की मासूम रुतबी 72 घंटे बाद भी लापता है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची का नदी में कोई निशान नहीं मिला है, न ही अन्य जगहों से कोई सुराग मिला है। लगातार जारी सर्च ऑपरेशन के बीच पुलिस अब नई दिशा में जांच कर रही है। बच्ची का पिता अशोक विश्वकर्मा पुलिस हिरासत में है, लेकिन उसने अब तक पूछताछ में कुछ नहीं बताया है। उसकी चुप्पी से पुलिस का शक गहरा रहा है। शुरुआती आरोप था कि अशोक ने बच्ची को नदी में फेंक दिया था। हालांकि, 72 घंटे बीत जाने के बाद भी नदी से न तो शव मिला और न ही कोई अन्य संकेत। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ा दिया है। केराकत पुलिस टीम ने नदी के किनारों से लेकर खरगसेनपुर गांव से टड़वा पंप नहर तक व्यापक तलाश शुरू की है। आसपास के अन्य संभावित स्थानों पर भी खोजबीन की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि रुतबी को नदी में नहीं फेंका गया होगा, बल्कि उसे किसी अन्य जगह जैसे कुएं, तालाब या सुनसान स्थान पर छोड़ा या फेंका गया हो सकता है। इसी आधार पर आसपास के तालाबों, बगीचों और अन्य जगहों की भी तलाशी ली जा रही है। गांव और परिवार में बच्ची के लापता होने से चिंता का माहौल है। रुतबी की मां संजू बच्ची के न मिलने से परेशान है। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तकनीकी जांच भी की जा रही है। मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी पिता के मूवमेंट की ट्रैकिंग की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह बच्ची को लेकर घर से निकलने के बाद किन-किन स्थानों पर गया था।
https://ift.tt/zuIkXZA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply