समस्तीपुर में बदला मौसम, बढ़ रही ठंड समस्तीपुर में मौसम बदल रहा है। 5 से 8 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछिया हवा के कारण ठंड बढ़ रही है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से आने वाले 22-26 नवंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्ति की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार ने बताया कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है । हालांकि पछिया हवा की स्पीड बढ़ी तो न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह के समय हल्का कुहासा भी छा सकता है। सामान्य मौसम साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है। किसानों के लिए भी जारी की एडवाइजरी डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग की ओर से बढ़ रहे ठंड को देखते हुए किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि धान की कटाई के बाद राई फसल की खेती के इस माह के अंत तक अवश्य कर लें । जिन किसानों ने राई की फसल लगा ली थी। फसल लगाए हुए 20 से 25 दिन हो गई है। वहां किसान निकोनी बछनी करते हुए पौधे की बीच की दूरी 12 से 15 सेंटीमीटर रखें। अक्टूबर महीने के बाद बोई गई लहसुन की फसल में खरपतवार की नियमित रूप से निकाई करें। कम अंतराल पर हल्की सिंचाई करते रहें। गेहूं की बुवाई के लिए तापमान और उन मौसमीय परिस्थितियों अनुकूल है किसान प्राथमिकता देकर गेहूं की बुवाई करें। उन्होंने कहा कि विगत माह बोई गई मटर, राजमा व सब्जियों वाली फैसले जैसे बैंगन, टमाटर, मिर्च, पत्ता गोभी, और फूलगोभी में निकाय अवश्य करें। रवि मक्का की बुवाई इस माह के अंत तक समाप्त कर लें आलू की रोपाई प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयास करें। चना की बुवाई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है खेत की तैयारी कर लें ।
https://ift.tt/ryIPFlW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply