रायबरेली में कड़ाके की शीतलहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी (DM) हर्षिता माथुर ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से बचाव के लिए विशेष तैयारी के निर्देश दिए हैं। DM माथुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नवीन चंद्रा के साथ जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं, जिनमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHCs) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs) शामिल हैं, की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ठंड से बचाव के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं। विशेष रूप से, टूटी हुई खिड़कियों को तत्काल ठीक कराने को कहा गया, ताकि मरीजों को ठंडी हवाओं से बचाया जा सके। CMO डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पत्र भेज दिया गया है। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को भी इस संबंध में विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में, जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) पुष्पेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मरीजों को ठंड से राहत देने के लिए अस्पताल में सभी आवश्यक स्थानों पर हीटर लगा दिए गए हैं। मरीजों के लिए पर्याप्त कंबल की व्यवस्था भी की गई है, और जल्द ही टेंडर के माध्यम से अतिरिक्त कंबल भी मंगाए जाएंगे। CMS ने यह भी बताया कि अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन और सिलेंडर के माध्यम से भी मरीजों को सुचारु रूप से सुविधा प्रदान की जा रही है।
https://ift.tt/OaomF3D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply