DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शव देख मां बेहोश, बोलीं- तूने अपना वादा तोड़ा:कानपुर में केबिल फंसने से 10वीं के छात्र की मौत हुई, सिर की हड्‌डियां टूटीं

मेरा बेटा बहुत हंसमुख था। कभी किसी का दिल नहीं दुखाता था, लेकिन आज अपनी मां को जीवनभर का दर्द दे गया… तूने मुझसे कहा था। मां, मैं जिस दिन पायलट बनूंगा, सबसे पहले तुझे सैर कराऊंगा… लेकिन अपना वादा तोड़कर चला गया। मैं तुझे कभी माफ नहीं करूंगी…। यह नाराजगी उस मां सोनम चौधरी की है, जिसने अपने 15 साल के बेटे सार्थक चौधरी को खो दिया। दरअसल, गुरुवार को कानपुर के रतनलाल नगर में इंटरनेट के केबिल में फंसकर हाईस्कूल के छात्र सार्थक की मौत हो गई थी। सार्थक चिंटल्स स्कूल में पढ़ता था और अपने शाम को स्कूटी से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहा था। तभी हादसे में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सार्थक का पोस्टमॉर्टम हुआ। जिसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि सिर की हड्डियां चकनाचूर हो गई थीं, दिमाग बाहर आ गया था। बायां हाथ और पैर भी टूट गए थे। शरीर पर 7–8 घिसटने के निशान मिले। 2 तस्वीरें देखिए… मां बोलीं- आखिरी बार तो देख लेने दो पोस्टमॉर्टम के बाद जब सार्थक का शव उसके घर रतनलाल नगर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। मां सोनम दौड़ती हुई आईं और कफन हटाकर चेहरा देखने लगीं। लोगों ने रोकने की कोशिश की। रोते हुए कहा- आखिरी बार चेहरा भी नहीं देखने दोगे? अपने लाल को अब कभी नहीं देख पाऊंगी … इतना कहकर मां बेहोश हो गईं। पानी के छींटे डालकर होश में लाया गया। मां की बिगड़ती हालत को देख 30 मिनट बाद ही शव को बर्रा-2 स्थित स्वर्गाश्रम ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता बोले- जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे प्रशासन पिता जतिन चौधरी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने रुंधे गले से बस इतना कहा कि केबिल पेड़ में बांध कर छोड़ने वालों की वजह से ही मेरे बेटे की जिंदगी चली गई, हमने अपने बेटे को खोया है, उसका जिम्मेदार कौन है। प्रशासन को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फूफा बोले- पढ़ने में होशियार था सार्थक भतीजे की मौत की जानकारी पर कानपुर आए बरेली के रहने वाले फूफा कुशल गुलाटी पहुंचे। फफकते हुए बोले- 15 साल पहले 14 फरवरी को मेरी शादी हुई थी, उस समय सार्थक मेरी गोद पर बैठा था। वह बहुत ही जॉली नेचर का लड़का था, पढ़ने में काफी होशियार था, जब भी मैं कानपुर आता तो, पूरा दिन मेरे ही मशगूल रहता था। मुझे खूब हंसाता, मेरे साथ घूमने जाता था। अब जानिए मौके के हाल 10 मीटर तक बिखरे थे मांस के लोथड़े दैनिक भास्कर की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिस पेड़ पर टूटा केबिल बंधा था, उसे हादसे के बाद गुपचुप तरीके से हटा दिया गया। कोई भी नहीं बता पाया कि केबिल कौन ले गया। यहां पर मिले प्रत्यक्षदर्शी आशीष ने बताया, शाम करीब 6:30 बजे ऑफिस से लौटते समय एक लड़का सड़क किनारे पड़ा दिखा। उसका शरीर खून से लथपथ था। सिर फटा था। करीब 10 मीटर तक मांस के टुकड़े बिखरे थे। लोग खड़े थे, लेकिन कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था। वहीं से गुजर रहे कोचिंग टीचर अमन खट्टर ने कहा, सवा छह बजे एक छात्र का फोन आया कि सार्थक का एक्सीडेंट हो गया है। मैं भागकर मौके पर पहुंचा तो वह सड़क पर पड़ा था। लोगों से अस्पताल ले चलने को कहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। करीब 20 मिनट तक वह सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस आने पर हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं सार्थक के स्कूल चिंटल्स स्कूल की टीचर राजवीर कौर के पति हरविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। बोले, लाश देखकर रूह कांप गई। सिर के चीथड़े उड़े थे और एक आंख बाहर निकल आई थी। बिल्डिंग गिराने के दौरान टूटा था केबिल स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में इंटरनेट केबिलों का जंजाल है, कई बार नगर निगम, जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से शिकायत की, उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। दैनिक भास्कर टीम को पेड़ पर कुछ केबिल बंधे हुए भी मिले। वहीं लोगों का कहना है कि रतन लाल नगर स्थित जैना पैलेस को एक बिल्डर बिना अनुमति के बैक हो लोडर से तुड़वा रहे हैं। स्लैब गिराने के दौरान एक केबिल टूटकर गिरी थी। अब पढ़िए क्या था पूरा मामला कानपुर में 10वीं के छात्र सार्थक चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सार्थक द चिंटल्स स्कूल, रतनलाल नगर में हाईस्कूल का छात्र था। वह गोविंद नगर 11 ब्लॉक में रहने वाले जतिन उर्फ चौधरी का बड़ा बेटा था। जतिन की दादा नगर में कचरी और चिप्स बनाने की फैक्ट्री है। परिवार में पत्नी सोनम और दो बेटे सार्थक और साकार शामिल हैं। साकार कक्षा 4 में पढ़ता है। सार्थक रतनलाल नगर स्थित अमन इंद्रा क्लासेज में कोचिंग करता था। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह स्कूटी से कोचिंग गया था, जो शाम 6 बजे तक चली। कोचिंग के बाद वह दोस्तों के साथ बर्रा-4 पुल की ओर निकला। सार्थक स्कूटी पर था जबकि उसके दोस्त बाइक से थे। दोस्तों के अनुसार, जैना पैलेस के पास पेड़ से टूटी इंटरनेट केबल अचानक सार्थक की स्कूटी में फंस गई। स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और सार्थक करीब 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। उसकी हालत देखकर दोस्त घबरा गए। वे रोते हुए राहगीरों से मदद मांगने लगे ताकि उसे अस्पताल ले जाया जा सके। इसी बीच एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। अमन मौके पर पहुंचे और सार्थक की मां सोनम को घटना के बारे में बताया। बाद में पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ——————-
ये खबर भी पढ़ें…
बैंक मैनेजर को पत्नी ने ब्रांच के बाहर पीटा, VIDEO; बदायूं में गिराकर लात-घूसे मारे, बोली- इसका स्टाफ की लड़की से चक्कर है बदायूं में एक बैंक मैनेजर की उसकी पत्नी ने ब्रांच के बाहर ही पिटाई कर दी। वह अपने भाइयों-रिश्तेदारों के साथ बैंक के बाहर पहुंची थी। पति के सामने आते ही महिला ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद सभी लोग उस पर टूट पड़े। बैंक मैनेजर को गिराकर लात-घूसों से मारा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/kvx0Byb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *