मेरठ में नमो भारत रैपिड ट्रेन के संचालन की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी और जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह ने विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि जल्द ही नमो भारत का संचालन शुरू हो सकता है। मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने शताब्दी नगर स्टेशन, भैंसाली और बेगम पुल स्टेशन का दौरा किया। शताब्दी नगर स्टेशन पर उन्होंने सीलिंग, छत की पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने स्टेशनों के सामने डिवाइडर पर लगी कंक्रीट की रेलिंग को हटाकर उसकी जगह कास्ट आयरन रेलिंग लगाने को कहा। मेरठ सेंट्रल स्टेशन के प्रवेश/निकास-1 के पास से मिट्टी हटाने और निर्माण क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए गए। भैंसाली स्टेशन पर धूल उड़ने की समस्या को देखते हुए पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, बेगमपुल स्टेशन पर आबूलेन और दिल्ली रोड पर भी पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं। नमो भारत के ट्रायल रन में फेरे और गति बढ़ाकर इसे तेज कर दिया गया है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का संचालन शुरू करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नमो भारत के लोकार्पण के साथ एक जनसभा की भी संभावना है। गौरतलब है कि नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन पिछले साल 18 अगस्त से दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ की भूड़ बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन तक हो रहा है।
https://ift.tt/7Rf8PO2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply