पीजी परीक्षा केंद्र को मुजफ्फरपुर से बदलकर बेतिया करने की मांग को लेकर एमजेके महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार सुबह शुरू हुआ यह विरोध देर रात तक जारी रहा, जहां दर्जनों छात्र कॉलेज परिसर में ही धरना पर बैठे रहे। रातभर जलते दीप और नारों के बीच छात्रों की मांग और भी तीखी होती दिखी। एमजेके कॉलेज के छात्र अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने इस आंदोलन का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का फैसला पश्चिम चंपारण के छात्रों के साथ सीधा अन्याय है। विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार छात्रों को परेशान करने वाले फैसले लेता है, मानो हम सिर्फ आय का स्रोत हों। हमारी एक ही मांग है। परीक्षा केंद्र बेतिया किया जाए ताकि हजारों छात्रों को अनावश्यक यात्रा, खर्च और जोखिम से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन हठ पर अड़ा रहा, तो आंदोलन और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में सोया विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने कहा कि छात्र परेशान हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया है। यदि हमारी जायज मांग नहीं मानी गई तो हम भूख हड़ताल पर जाएंगे। छात्र हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी। जिला संयोजक अभिजीत राय का प्रशासन पर बड़ा आरोप जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि विश्वविद्यालय पदाधिकारी हर जिम्मेदारी कुलपति पर डाल कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ का किया आयोजन उन्होंने बताया कि छात्रों ने शुक्रवार को ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ का भी आयोजन किया, ताकि प्रशासन छात्रों की वास्तविक समस्याओं को समझ सके। उन्होंने कहा कि “यह विश्वविद्यालय पश्चिम चंपारण के छात्रों के कल्याण से कभी गंभीर नहीं रहा। हमेशा से सौतेला व्यवहार किया गया है, और इस बार परीक्षा केंद्र को लेकर वही दोहराया जा रहा है। धरना स्थल पर छात्रों का उत्साह रातभर कम नहीं हुआ। कई छात्र कंबल और चादर लेकर कॉलेज परिसर में ही डटे रहे। एबीवीपी ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द ही परीक्षा केंद्र बदलने पर निर्णय नहीं हुआ, तो आंदोलन जिलेभर में फैलाया जाएगा।
https://ift.tt/x9zin1v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply