मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ की महिला इकाई के अंतरराज्यीय सम्मेलन में महिला उद्यमियों को संबोधित किया। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश भर की 21 महिला चैप्टरों की पांच सौ से अधिक महिला उद्यमियों से रूबरू मुख्यमंत्री ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर बात की साथ ही विकास और निवेश पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि बहन-बेटियों से छेड़खानी करने वालों को मौके पर ही सबक सिखाएं। महिलाओं की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं करें। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए माडल बन रही है, इसी कारण यहां रात को भी महिलाएं सड़कों और बाजारों में बिना किसी डर के घूम रही हैं 45 लाख करोड़ से अधिक निवेश मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक निवेश के प्रस्ताव आए जिनमें से 15 लाख करोड़ के प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं। जल्द ही पांच लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और धरातल पर होंगे। ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि यूपी में कानून व्यवस्था आज प्राथमिकता पर है। भाजपा की सरकार बनी, बदलाव देखने को मिल रहा उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां कुछ वर्ष पहले तक शाम को महिलाएं तो दूर आम आदमी बाहर निकलने से डरता था। निवेश तो आता ही नहीं था और जो पहले से थे वह सब जंगलराज से बचने के लिए बोरिया बिस्तर समेट रहे थे। मगर साढ़े वर्ष के दौरान जब से भाजपा की सरकार बनी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज बिना किसी डर के महिलाएं देर रात तक ऑफिस से घर जाती हैं। 44 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज 44 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं। महिला सुरक्षा पहले की सरकारों के एजेंडे में ही नहीं थी इसी वजह से तब से आज यह संख्या चार गुणा ज्यादा है। महिलाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार की उद्मम और रोजागर के लिए ऋण योजनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिना गांरटी और ब्याज के सरकार तमाम योजनाओं में लोन दे रही है। रेडीमेंट गारमेंट उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ बैंक सखी, आंगनबाणी, सीएम युवा अभियान सहित दर्जनों योजनाएं आज गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बना रही हैं। सीएम ने कहा फिक्की फ्लो के पास काम करने के अपार अवसर हैं। हाल के दिनों में बांग्लादेश के जिस तरह के हालात हैं। वहां पर रेडीमेंट गारमेंट उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए और रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में महिलाओं को जोड़कर दुनिया के बाजारों तक अपनी पकड़ बनाएं। देशभर से 500 महिला उद्यमी जुटीं फिक्की फ्लो के वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 25 से अधिक चैप्टरों से 500 से अधिक महिला उद्यमी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नीति निर्माता लखनऊ पहुंचे हैं। इस बार सम्मेलन का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक सहभागिता बढ़ाना, MSME सेक्टर में महिला नेतृत्व को आगे लाना और स्टार्टअप इकोसिस्टम में नई संभावनाओं पर चर्चा करना है। शुभारंभ सत्र के बाद महिला CEOs, अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं और नीति विशेषज्ञों की पैनल डिस्कशन शुरू हुई, जिसमें निवेश, डिजिटल स्किल्स, वैश्विक व्यापार और महिला–नेतृत्व वाले MSMEs को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा ने कहा- लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन होना अपने आप में इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश महिला नेतृत्व और औद्योगिक विकास का मजबूत केंद्र बनता जा रहा है। सरकार कौशल विकास के लिए बहुत पैसा दे रही है। इससे ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, हैंडलूम, अगरबत्ती, सेनेटरी पैड, हेल्थ न्यूट्रिशन प्रोडक्ट तैयार करना सिखाया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला निवेशकों से नेटवर्किंग अधिवेशन के दौरान महिला उद्यमियों के लिए स्टार्टअप एक्सपो, निवेशक उद्यमी मीट, बिजनेस इनक्यूबेशन सेशन, फैशन, लाइफस्टाइल शोकेस और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की मास्टर क्लास आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम 23 नवंबर तक चलेगा, जिसमें महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली कई नई घोषणाओं की भी संभावना है। …………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ ने हाथ जोड़े:बोले- UN में सुधार की जरूरत, CM योगी ने कहा- दूसरों के लिए संकट खड़ा करना गलत लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है। शुक्रवार सुबह सीएम योगी ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/geA3tHm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply