जालौन के आटा थाना क्षेत्र में कालपी-चंडौत मार्ग पर एक कुएं से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पांच से छह दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह फूल चुका था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और पहचान के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, आटा थाना क्षेत्र में परासन हरिशंकरी नहर से लगभग 50 मीटर दूर एक पुराना कुआँ स्थित है। शुक्रवार को जब कुछ स्थानीय लोग इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्हें कुएं से तेज दुर्गंध आई। संदेह होने पर उन्होंने कुएं में झाँक कर देखा, तो भीतर एक युवक का शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आटा थाना प्रभारी अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव करीब पाँच से छह दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अत्यधिक पुराना होने के कारण शव पूरी तरह से फूल चुका था। मृतक ने काले रंग का लोअर, हल्के गुलाबी रंग की फूलदार शर्ट और फौजी प्रिंट की बनियान पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों और ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहचान न हो पाने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी जा रही है और मामले की गहराई से जाँच शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/Og0KZoi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply