DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU में नशामुक्त भारत अभियान के तहत हुआ प्रोग्राम:स्टूडेंट्स को नशा से दूर रहने के लिए किया प्रेरित, बताए गए कानूनी पहलू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को नशा-उन्मूलन और तंबाकू मुक्त परिसर स्थापित करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी को कैंपस के अंदर नशा-उन्मूलन और तंबाकू मुक्त शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नशे से जुड़ी कानून को बता कर उन्हें सतर्क किया गया। इसके अलावा सभी को नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण भी कराया गया। खुद भी नशे से दूर रहे, दूसरो को भी करे प्रेरित इस दौरान एनएसएस के समन्वयक डॉ. ने तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों बताते हुए कहा- विश्वविद्यालय परिसर को नशामुक्त बनाना समय की मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खुद नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। नशे से जुड़े कानूनी पक्ष पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गोरखपुर के सहायक निदेशक मुहम्मद नवाब खान मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के बढ़ते प्रचलन, उससे जुड़े कानूनी पहलुओं और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश की रीढ़ है, इसलिए उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। खान ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान अभियान केवल एक औपचारिकता न होकर समाज परिवर्तन का आधार है। उज्ज्वल भविष्य के लिए नशा से दूरी बनाए
इस दौरान व्यवसाय प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा- विभाग हमेशा ऐसे उपयोगी और विद्यार्थी-केंद्रित कार्यक्रमों को बढ़ावा देता रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए नशा से दूरी बनाए रखें। नशामुक्त भारत अभियान को बनाए जन आंदोलन
वहीं अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने एनएसएस के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि विश्वविद्यालय नशामुक्त परिसर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। कार्यक्रम में संचालक डॉ. सुशील कुमार सिंह, राहुल कुमार पाण्डेय, महेश प्रसाद, श्गोविन्द नारायण यादव, संतोष सोनी, डॉ. स्मृति मल्ल, डॉ. हर्ष देव वर्मा, दीपक सिंह, डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. अनुभव नाथ त्रिपाठी, डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव, तोजस्वि दुबे, बालेन्द्र यादव, विनीत सिंह, राजेन्द्र मौर्य सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।


https://ift.tt/gICqtT6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *