मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज (22 नवंबर) संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं। वह करीब पौने तीन घंटे तक शहर में और माघ मेला क्षेत्र में रहेंगे। संगम पर गंगा पूजन भी करेंगे। वह जनवरी में आयोजित होने वाले माघ मेले के कार्यों की समीक्षा मेला प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में करेंगे। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के अधिकारी तैयारियों में जुटे दिखे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत जिले के आला अधिकारी मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। यह है मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट
22 नवंबर को मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से सुबह 9.45 बजे पुलिस लाइंस के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सीधे सिविल लाइंस स्थित एक बड़े होटल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां पर वह करीब 20 मिनट तक रहेंगे। करीब 10.30 बजे संगम नोज पर पहुंच जाएंगे। संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे। मेला क्षेत्र का भ्रमण कर वह बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। करीब 11.15 बजे वह मेला प्राधिकरण कार्यालय के आईसीसीसी सभागार में अधिकारियों के साथ माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे वह प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
https://ift.tt/KcLfUZh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply