भास्कर न्यूज | बक्सर राजधानी पटना में मंगलवार को आयोजित स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 का मंच पूर्वी भारत की प्रतिभाओं से जगमगा उठा। होटल पनाश में हुए इस शानदार आयोजन में बक्सर के उभरते गायक आर्यन बाबू को मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार का खिताब देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मिलने के बाद उन्होंने बक्सर का नाम पूरे राज्य में और भी ऊंचा कर दिया। उद्घाटन समारोह में अभिनेता नील नितिन मुकेश, प्राइड ऑफ बिहार खान सर और लोकप्रिय कलाकार आर्यन बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसी कार्यक्रम में खान सर के हाथों ईस्ट इंडिया चैप्टर मैगज़ीन 2025 के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया, जिसके संपादन की जिम्मेदारी अमृता राय वर्मा और श्रीधर वर्मा निभा रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि पटना की मिट्टी में प्रतिभा का अपार भंडार है और यहां के लोगों की सादगी व अपनापन उन्हें बेहद प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स जैसे कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बड़ा अवसर प्रदान करते हैं। खान सर ने कहा कि यह आयोजन पूर्वी भारत की प्रतिभाओं को उनकी मेहनत और संघर्ष का उचित सम्मान दिलाने वाला एक मजबूत मंच बन चुका है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बड़े आयोजनों की उम्मीद जताई। सम्मान पाकर भावुक हुए आर्यन बाबू ने कहा कि यह पल उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। एक तरफ बॉलीवुड के सुपरस्टार नील नितिन मुकेश सर और दूसरी ओर प्राइड ऑफ बिहार खान सर के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए अविस्मरणीय है। यह उपलब्धि मेरे गुरु, माता-पिता, परिवार, मेरे हरदिलअज़ीज़ संजय भूषण पटियाला अंकल, कृतिका मैम और आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से संभव हुई है। सांस्कृतिक विरासत को पहचान दिलाने का प्रयास आयोजक श्रीधर वर्मा ने कहा कि इस मंच पर पूर्वी भारत की ऊर्जा, उत्साह और कला की झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का एक सफल प्रयास बताया। स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 अपनी भव्यता, गर्मजोशी और उमंग के कारण यादगार बन गया। इस कार्यक्रम में चमकते सितारों के बीच आर्यन बाबू ने न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि बक्सर जिले का मान भी गर्व के साथ बढ़ाया।
https://ift.tt/mhUX6nx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply