सिटी रिपोर्टर | बीहट एनएच-31 व बीहट रिफाइनरी सड़क पर उड़ रहे छाई से हो रही लोगों की परेशानी को लेकर जिला प्रशासन व एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हाइवा ट्रक से हो रही ओभर लोड छाई की ढुलाई को लेकर हो रही समस्याओं को लेकर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने एनटीपीसी परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक इस पर तुरन्त पहल करने की बात कही गयी। जिसके तहत शुक्रवार की सुबह रिफाइनरी रोड में गिरे छाई को सघन रूप से हटाया गया। वहीं इधर बैठक में में अंडर लोड छाई भरने, छाई को तिरपाल या प्लास्टिक से कवर करके ले जाने और सड़क पर पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया। वही एनटीपीसी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही चकिया थाना से थर्मल उपनगरी होते हुए एनटीपीसी व हर्ल के दीवार से पूरब चकबल्ली दियारा गुप्ता बांध तक सड़क निर्माण पूरा हो जाएगा, इसके बाद रिफाइनरी रोड से छाई लदे ट्रक का आवागमन बंद हो जाएगा। विदित हो कि सड़क पर छाई गिरने से बाइक व साइकिल, मोटरसाइकिल चालकों को आवागमन के दौरान उड़कर आंख में पड़ने से चालकों को परेशानी व सड़क हादसे होते रहे हैं। बैठक में एफसीआई थाना अध्यक्ष विनीत कुमार, एनटीपीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/JAgSz2w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply