सिटी रिपोर्टर| नावकोठी बाल विकास परियोजना के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को गर्ल्स मिडिल स्कूल नावकोठी में हुआ इसकी अध्यक्षता हेडमास्टर विभाकर कुमार ने की।एल एस शालिनी कुमारी ने छात्राओं से संवाद के दौरान बताया महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,स्वास्थ्य और कल्याण विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में कन्या शिशु को महत्व देने,शिक्षा के द्वारा उसकी सुदृढ़ीकरण इसका उद्देश्य है।जेंडर पक्षपाती लिंग चयन के उन्मूलन की रोकथाम,कन्या शिशुओं के जीवन और सुरक्षा को सुनिश्चित करना,बालिकाओं के शिक्षा को सुनिश्चित करना है।उन्होंने बताया कि बाल लिंगानुपात में दर्ज गिरावट को संतुलित करना तथा सामाजिक सांस्कृतिक पूर्वाग्रह लड़के की चाहत एवं लड़कियों के प्रति भेदभाव को समाप्त कर इस समस्या को जड़ से मिटाना है।जेंडर आधारित भेदभाव तथा हिंसा पीड़ित महिलाओं के वर्तमान सामाजिक सोच में परिवर्तन हेतु जागरूक करना है। उपस्थित छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। जिसमें परिवार तथा दोस्तों में बेटियों के जन्म का उत्सव मनाने,बेटी और बेटियों के एक समान बड़ा करने, उनके बीच समानता को प्रोत्साहित करने, बेटियों को लेकर बोझ जैसी मानसिकता का विरोध करने के शपथ ली। मौके पर एल एस कृष्णा कुमारी, हेमलता, सुनीता आदि मौजूद थे।
https://ift.tt/uqp1lH7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply