भास्कर न्यूज|अररिया अगर आपके पास दो हजार रुपए बिजली बिल बकाया है तो आप सावधान हो जाएं और अपना बकाया राशि जमा कर दें। नहीं तो बिजली विभाग आपके घर पहुंच कर कनेक्शन काट देगी। दरअसल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा सभी प्रखंडों में दो हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए सघन अभियान चला रहा है। इस क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर नवंबर महीने में अब तक प्रमंडल अंतर्गत कुल 1325 बकायादार उपभोक्ताओं का बकाया रहने पर लाइन काट दिया गया है। जिसमें अररिया प्रखंड में 412, जोकिहाट प्रखंड में 144, पलासी प्रखंड में 129, सिकटी प्रखंड में 112, रानीगंज प्रखंड में 186 व भरगामा प्रखंड में 155 बकायादार उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडो में छापेमारी दल का गठन कर विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है। नवंबर महीने में अभी तक विद्युत् आपूर्ति प्रमण्डल अररिया अंतर्गत कुल 41 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा कर कुल 12.01 लाख का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। बकाया पर लाइन काटने के बाद बिना बकाया का भुगतान किये ही पोल से विद्युत तार को स्वत: जोड़कर अपने परिसर में विद्युत का उपभोग करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपने बकाया विद्युत विपत्र का पूर्ण भुगतान जल्द करे। ताकि सामान्य रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। अनुचित रूप से विद्युत का उपयोग करने के स्थिति में विभाग द्वारा कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SUh1jmD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply