भास्कर न्यूज|शाहपुर स्थानीय शाहपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम तकनीकी सिखाने एवं कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी देने के उदेश्य से कृषि विभाग द्वारा 24 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल के दौरान कृषि विभाग की टीम किसानों के बीच कृषि उद्यान, कृषि यांत्रिकरण, आत्मा, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच इत्यादि से संबंधित योजनाओं के साथ साथ पराली प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। शाहपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजन शुक्ला ने बताया कि शाहपुर प्रखंड के लालूडेरा, ईश्वरपुरा पंचायत में 24 नवंबर, खुटहा, परसोंदा पंचायत में 25 नवंबर, देवमलपुर बहुदरी, सहझौली पंचायत में 26 नवंबर, सरना, भरौली पंचायत में 28 नवंबर, सुहिया, बरिसवन पंचायत में 29 नवंबर, दामोदरपुर, लच्छुटोला पंचायत में 2 दिसंबर, बहोरनपुर, हरिहरपुर पंचायत में 3 दिसंबर, सेमरिया, बिलौटी पंचायत में 5 दिसंबर, करजा, गौरा पंचायत में 6 दिसंबर और झोंवा-बेलवनिया, लहंग डुमरिया पंचायत में 8 दिसंबर को रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित कर्मियों को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही किसान बंधुओं से अपील है कि उक्त किसान चौपाल में अपने अपने पंचायत के किसान के साथ सम्मिलित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं तकनीकी की जानकारी प्राप्त करें।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply