पटना }राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का भव्य समापन समारोह हुआ। समारोह में एक सप्ताह तक बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें चित्रकला में संस्कृति आर्या, निबंध में अमित कुमार एवं प्रह्लाद कुमार यादव और रंगोली में किलकारी पटना टीम इर्षिता कुमारी, आदित्य राज और आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल गृह, बालिका गृह और पर्यवेक्षण गृह से चयनित बच्चों की ओर से पुरस्कार संबंधित जिलों के एडीसीपी सीपीओ द्वारा ग्रहण किए गए। बच्चों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में राज्यस्तरीय विशिष्ट पुरस्कार अंडर–19 महिला क्रिकेट टीम में चयनित नंदिनी पंडित, राष्ट्रीय स्तर की एथलीट और कत्थक नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू तथा अपना घर पटना के चित्रकला कलाकार मोहन प्यारे को दिया गया। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि अब भी कई बच्चे अपने अधिकारों से अनभिज्ञ हैं और आयोग ऐसे सभी बच्चों की आवाज बनकर कार्य कर रहा है।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply